लखनऊ। जिलाधिकारी ने आज कैसरबाग बस अड्डे का निरीक्षण करो वहां की व्यवस्थाओं को परखा। परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बस अड्डे के बाहर खड़ी बसों की वजह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्राइवरों से कहे कि सवारी को बस अड्डे के भीतर ही उतारें व चढ़ाएं। डीएम शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। परिवहन विभाग के आरएम ने डीएम को बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से
हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी सहित अन्य रूटों के लिए बसों का संचालन होता है। इसके अलावा बाहरी डिपो की बसे जैसे गाजियाबाद, हल्द्वानी की बसे भी इस बस स्टेशन पर आती है।
बाहरी डिपो की बसे रोड पर खड़ी हो जाती है जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बसों के रूट की जानकारी मांगी। गई। डीएम ने कहा कि कैसरबाग चौराहे से स्वास्थ्य भवन तक बसों के लिए वन वे रूट निर्धारित है जिसका किसी भी दशा में उलंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिए कि उक्त बस स्टेशन पर आने जाने वाली समस्त बसों की समय सहित सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने अपर नगर मजिस्टे्रट द्वितीय को निर्देश दिए कि इस बात पर विशेष ध्यान दें कि बस अड्डे के बाहर न खड़ी होने पाए। उन्होंने बस अड्डे पर शौचालय की साफ सफाई और यात्रियों के लिए पीने स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
डीएम ने वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए कहा कि डीजल लेने आने वाली बसों की लाइन वर्कशॉप में ही लगवाए। उन्होंने कहा कि जिस बस के मूवमेंट में ज्यादा समय हो उसे वर्कशॉप में ही खड़ा करवाएं।