लखनऊ। शबे बरात के सिलसिले में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह लखनऊ में उलमाकराम, पुलिस कमिश्नरेट और विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग हुई। जिसमें इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि शबे बरात के अवसर पर मुसलमान शबे बरात का विशेष एहतिमाम करते हैं वह अपने रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रस्तिान जाते हैं, अगले दिन रोजा रखते हैं।
उन्होने कहा कि इस अवसर पर शहर के सब ही कब्ररितानों में बहंत भीड़ होती है विशेषकर ऐशबाग कब्रस्तिान, सुप्पा कब्रस्तिान, दरगाह शाह मीना शाह, मिस्री की बगिया, दरगाह शाह दोसी खादरा, हसनगंज कब्रस्तिान, बारूदखाना मुसाहिबगज और उजरियॉव कब्रस्तिान गोमती नगर इत्यादि उल्लेखनीय हैं।
इस अवसर पर ईदगाह लखनऊ में मुजाहिरा किरात भी आयोजित होगा। बेहतर हिफाजती व्यवस्था किये जायें। इसी के साथ साथ सफाई, पानी के इस लिए शबे बरात में टैंकर और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जायें। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि अधिकतर लोग रात में कब्रस्तिान जाते हैं इस लिए इन स्थानों के आस पास बिजली की भी उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने अवाम से अपील की कि मुकद्दस रात इबादत की रात है। इसमें खुदा पाक आने वाले साल की रोजी, उम्र, जिन्दगी और मौत वगैरा के फैसले करते हैं इस लिए यह रात इबादत में गुजारनी चाहिए और फुजूल कामों से बचना चाहिए। आतिशबाजी, मोटर साइकिल स्टंट और अन्य खुराफात से बचना चाहिए।
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने मीटिंग में कहा कि शबे बरात के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर से बेहतर करायी जायेगी। इस सिलसिले में हम को उम्मीद है कि सब का सहयोग प्राप्त रहेगा। उन्होने कहा कि जिस तरह तमाम त्यौहारो में अमन व अमान कायम रहा है वैसे ही इस मौके पर भी रहेगा। क्योंकि लखनऊ के अवाम अमन पसन्द है और हर अवसर पर सूझ बूझ का प्रदर्शन करते है।
एडीसीपी धनंजय कुमार ने कहा कि शबे बरात के सिलसिले में पुलिस के चाक चौबन्द व्यवस्था रहेंगे और किसी भी किस्म की खुराफात और कानून की खिलाफ वर्जी नही होने दी जायेगी।
उन्होने ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर हमारी टीम की मीटिंगें हो रही हैं और पुलिसिंग के साथ ट्रेफिक की भी कोई कठिनाई न हो इस के लिए बैरीकेटिंग का भी इन्तिजाम किया जा रहा है।
नगर निगम, जल संस्थान, और लेसा के प्रतिनिधियों ने अपने पूरे सहयोग का यकीन दिलाया।
मीटिंग का संचालन मौलाना सुफयान निजामी ने किया। मेहमानों का इस्तिकबाल अदनान शाहिद खान, मुनीब अलवी और कलीम खॉ ने किया और मेहमानों का शुक्रिया मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने अदा किया।