लखनऊ। आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए डीसीपी पश्चिम ने अपने मातहतों के साथ एक अहम मीटिंग की।
रविदास जयंती व शबे-बारात के दृष्टिगत कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था ड्यूटियों के बावत पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के साथ प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज, प्रभारी निरीक्षक सहादत गंज, प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा, प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला व सभी संबंधित चौकी प्रभारीगण के साथ पाटा नाला चौकी पर आगामी होने वाले रविदास जयंती व शबे बरात में होने वाले कार्यक्रमों के बावत बात चीत की गई व दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान डीपी पश्चिमी ने अपने मातहतों से कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखें ताकि कोई गड़बड़ी न होने पाए।