लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीगणों, अधिकारीगणों एवं क्राइम ब्रांच की टीम को पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सम्मान मासिक अपराध गोष्ठïी के दौरान दिये गये।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण व आगामी त्यौहारों सहित अन्य बिन्दुओं पर संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए तथा पश्चिमी जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीगणों, अधिकारीगणों एवं क्राइम ब्रांच की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने अपने मातहतों से कहा कि कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने से कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और वे इससे ज्यादा बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।